स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में / Independence day speech in hindi 2023.
नमस्कार विद्यार्थी मित्रों, आज के Independence day speech in hindi पोस्ट में आपका स्वागत है। आज हम स्वतंत्रता दिवस का भाषण देखने जा रहे हैं।
आज की पोस्ट में हम स्कूली छात्रों के लिए हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण लेकर आए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर लिखा गया यह भाषण कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के छात्रों के लिए लिखा गया है।
15 august पर लिखे इस भाषण को आप अपने स्कूल या कॉलेज भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस भाषण हिंदी में / 15 august speech in hindi 2023.
माननीय अध्यक्ष, पूज्य गुरुजन वर्ग कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि और यहां एकत्र हुए मेरे सहपाठी और मित्र!
आज 15 अगस्त को हम अपने देश भारत का स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हम यह कभी नहीं भूल सकते कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए बहुत अनमोल है। अंग्रेजों ने भारत पर 150 वर्षों तक शासन किया। इन 150 वर्षों में भारतीयों का बहुत शोषण हुआ। भारत को आज़ाद कराने के लिए अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी और अंततः हम ब्रिटिश दासता से मुक्त होकर स्वतंत्र भारत के नागरिक बने, वह दिन था 15 अगस्त 1947!
15 अगस्त 1947 यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है। 15 ऑगस्ट स्वतंत्रता दिन हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 14 अगस्त, 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारतीयों को संदेश देने के उद्देश्य से एक भाषण दिया। उन्होंने कहा, “सारी दुनिया सो रही है. आज आधी रात के बाद भारत की आज़ादी की सुबह होगी. सभी को आज़ादी की शुभकामनाएँ। हमारे भारत देश में प्यार से कई जाति और धर्म के लोग रहते हैं।”
विविधता में एकता भारत की एक अनूठी विशेषता है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं।
सुंदर हे जग में सबसे नाम भी न्यारा हे.
सुंदर हे जग में सबसे नाम येणार आहे.
जहा जाती भाषा से बडकर देश प्रेम की धारा है
जहा जाती भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है।
निश्चल पवन प्रेम पुराणा
निश्चल पवन प्रेम पुराणा
वह भारत देश हमारा हे भारत देश हमारा है।🇮🇳
आजादी के बाद भारत ने कई क्षेत्रों में प्रगति की है। विज्ञान, कृषि, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन जैसे अनेक क्षेत्रों में शानदार प्रगति हुई है। 15 अगस्त, हमारे राष्ट्रीय उसत्व पर हर कोई खुशिया मनता है।
प्रधानमंत्री के हाथों लाल किले से तिरंगा फहराया जाता है. हर जगह देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं, देशभक्ति के भाषण दिए जाते हैं। आज हमारा देश कई क्षेत्रों में प्रगति कर चुका है, लेकिन साथ ही हमारा देश कई समस्याओं से भी जूझ रहा है। महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद, नशाखोरी, उत्पीड़न ये सभी समस्याएं हमारे सामने हैं।
हमने अनेक कठिनाइयों को पार करके स्वतंत्रता प्राप्त की है। अगर हम इस आज़ादी को बरकरार रखना चाहते हैं तो हमें इन समस्याओं का सामना करना होगा और उन्हें जड़ से ख़त्म करना होगा, तभी हमारा भारत देश सुजलाम सुफलाम बनेगा।
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।
मुझे आखिर में बस यही कहना है।
“जहा डाल डाल पे सोने की चिडिया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा”
जय हिंद, जय भारत.
Read More 👇👇👇
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं